जमुई, 17 मई (आईएएनएस)। बिहार के जमुई चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के बसबुटिया गांव में ड्राइवर की लापरवाही की वजह से एक स्विफ्ट कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
कार में कुल 9 लोग सवार थे। इनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि शेष का देवघर स्थित अस्पताल में उपचार जारी है।
पुलिस के मुताबिक, सभी मुंडन संस्कार के लिए आरा से देवघर जा रहे थे। ड्राइवर को नींद आने से गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई।
चंद्रमंडी थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया, “घायलों का उपचार जारी है। अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।“
मृतकों में दो बच्चे और एक महिला शामिल हैं।
मृतक बच्चों की पहचान (5) अभिनंदन और (5) नंदनी कुमारी के रूप में हुई है, जबकि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
घायलों की पहचान मीना कुमारी, आनंद कुमार, बाबूनी देवी, रोहित, नागेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
–आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी