चटगांव, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट गुरूवार को चटगांव पहुंच गए और भारतीय टीम के साथ जुड़ गए।
उनादकट को रविवार को टेस्ट टीम के साथ जोड़ा गया था लेकिन वीजा परेशानियों के चलते वह बुधवार को दोनों देशों के बीच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में पहला टेस्ट शुरू होने के बाद ही पहुंच सके।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, जयदेव उनादकट का भारतीय टीम में फिर स्वागत है।
31 वर्षीय उनादकट को भारतीय टेस्ट टीम में दूसरी बार बुलाया गया है। उनका एकमात्र टेस्ट 12 वर्ष पहले 2010-11 में दक्षिण अफ्रीका दौरे में सेंचुरियन में पहला टेस्ट था। उन्हें टेस्ट पदार्पण का मौका दिया गया। वह 101 रन लुटाकर कोई विकेट नहीं ले पाए। भारत यह टेस्ट पारी और 25 रन से हार गया।
–आईएएनएस
आरआर