टोक्यो, 12 फरवरी (आईएएनएस)। जापान के तोचिगी शहर में रविवार सुबह आग लगने से तीन घर जलकर खाक हो गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
जापान के सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने रविवार को बताया कि स्थानीय पुलिस के अनुसार ओयामा शहर में दो मंजिला लकड़ी के घर में आग लगने की सूचना स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे के बाद मिली।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, स्थानीय दमकल विभाग ने करीब तीन घंटे बाद आग बुझाई, लेकिन घर के जले हुए हिस्से में दो शव मिले, जिसे आग का स्रोत माना जा रहा है।
रिपोटरें के अनुसार, दुर्घटना में कुल तीन रिहायशी घर जलकर खाक हो गए क्योंकि शुरूआती आग पास के दो घरों में फैल गई।
पीड़ितों की पहचान करने और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस और अग्निशमन विभाग संयुक्त रूप से जांच करेगा।
–आईएएनएस
एचएमए/एसकेपी