अनूपपुर, देशबन्धु. जिले में विगत एक माह से दो प्रवासी नर हाथियों ने राजेंद्रग्राम तहसील एवं वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत एवं बीट तुलरा में स्थित मां बिरासिनी देवी मंदिर के समीप जंगल में तीसरे दिन डेरा जमाए हुए हैं. वही कॉलर आईडी वाली मादा बाघिन 6 दिनों से अमरकंटक के जोहिला नदी के उद्गम स्थल एवं जालेश्वर मंदिर के जंगल में रह रही है. दोनों स्थानों पर वन्यप्राणियों के विचरण को लेकर वनविभाग निरंतर निगरानी बनाते हुए आमजनों को सतर्क रहने तथा सावधानी बरतने की अपील की जा रही हैं.
जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी, अनूपपुर से राजेंद्रग्राम तहसील एवं वन परिक्षेत्र में दो प्रवासी हाथी निरंतर विचरण कर रहे हैं, जो दिन के समय ग्रामीण क्षेत्र से लगे जंगलों में विश्राम करने बाद देर शाम होने पर जंगल से निकलकर ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर खेतों एवं बाड़ियों में लगे विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाते हैं.
दोनों हाथी बुधवार एवं गुरूवार की मध्य रात बीट तुलरा के जंगल से निकलकर 2 किलोमीटर का सफर तय करते हुए तुलरा गांव एवं उसके पाखाटोला में चार ग्रामीणों नंदू पिता गोपाल सिंह, सियाबाई पति गया सिंह, शुघरबाई पति सजन सिंह एवं टीकम पिता जनक सिंह के कच्चे मकान में तोड़फोड़ करते हुए सनत सिंह पिता लाल सिंह बनाफर के खेतों में लगी फसल को अपना आहार बनाते हुए गुरूवार की सुबह होते ही तुर्रा में स्थित मां बिरासिनी देवी के परिषर में पहुंचकर मां के दर्शन करने एवं परिषर में लगे केला के पेड़ों को आहार बनाते हुए तीसरे दिन तुलरा के जंगल में डेरा जमाए हुए हैं.
वहीं मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व से विगत एक माह से अधिक समय से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के अनेको जिलों में विचरण कर रही मादा टाइगर जिसे छत्तीसगढ़ राज्य के वनविभाग द्वारा कॉलर आईडी लगाते हुए निरंतर निगरानी रख रहे हैं, विगत 6 दिनों से अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र अमरकंटक अंतर्गत उमरगोहान बीट के जालेश्वर में स्थित जोहिला नदी के उद्गम स्थल एवं जालेश्वर मंदिर के समीप स्थित जंगलों में विश्राम कर रही है, जो कभी जालेश्वर के आसपास के जंगलों में जाकर विचरण करती है.
बुधवार की दोपहर एवं देर शाम मादा टाइगर शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग में जालेश्वर को जाने वाले यात्री प्रतीक्षालय एवं पीछे से सीसी रोड में विचरण करते हुए जंगल में पहुंची, जहां आम जनों ने अचानक सामने आए टाइगर का फोटो/वीडियो लेते हुए वॉयरल किया. अनूपपुर जिले में दोनों स्थानों पर निरंतर विचरण कर रहे वन्यप्राणियों की निगरानी हेतु वनविभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी निरंतर उन पर नजर बनाए हुए है.