सतना, देशबन्धु. जेपी भिलाई सीमेंट प्लांट बाबूपुर में कंपनी की सतना एमपी और भिलाई छत्तीसगढ़ यूनिट के कर्मचारियों का आंदोलन जारी है. यह प्रदर्शन बीते कई दिनों से चल रहा है. कुछ दिनों पहले एसडीएम और सीएसपी भी श्रमिकों की बात सुनने गए थे.
तब श्रमिकों ने बताया था कि बकाया मानदेय राशि का भुगतान कंपनी नहीं कर रही है. जबकि लिखित आश्वासन मिला था.
इसके बादवजूद कंपनी अपनी बात पर अडिग नहीं है. ऐसे में श्रमिकों की नाराजगी बढ़ती जा रही है.