जबलपुर. मनमानी फीस और किताबों की मुनाफाखोरी के मामले में विजय नगर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े जॉय हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन से रिमांड के दौरान पुलिस हिरासत में कड़ी पूछताछ जारी है. अखिलेश मेबन को लेकर विजय नगर पुलिस स्कूल पहुंची. दस्तावेजों की जांच में पुलिस को सेंचुरी डेवलपर से जुड़े कागजात मिले. जानकारी मिली है कि मनमानी फीस वसूली गई थी. इसमें से 30 लाख रुपए का दान दिखाया गया है लेकिन, यह किस व्यक्ति या संस्था को दिया गया, इसका हिसाब दर्ज नहीं है.
जॉय स्कूल में मनमानी फीस वसूली और किताबों में मुनाफाखोरी को लेकर जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन, सचिव अनुराग श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष कविता बलेचा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसमें संचालक अखिलेश मेबन को गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी हैं, सचिव अनुराग श्रीवास्तव जेल में हैं वहीं स्कूल की कोषाध्यक्ष कविता बलेचा अब भी फरार हैं.
गिरफ्तारी को लेकर इनके कई संभावित ठिकानों पर दबिश के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई. संकेत मिल रहे हैं कि इनकी गिरफ्तारी को लेकर जल्द ही ईनाम की घोषणा हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि कविता बलेचा का मोबाइल संचालक, सचिव की गिरफ्तारी के बाद से ही बंद है. मोबाइल की लास्ट लोकेशन पर भी वे नहीं मिल पाईं. उन्होंने परिवार और रिश्तेदारों से भी कोई सम्पर्क नहीं किया है.
करोड़ों की जमीन
जॉय स्कूल से जब्त जमीन के कागजातों से पता चला कि मेबन ने दो करोड़ 10 लाख रुपए की जमीन सेंचुरी डेवलपर्स से खरीदी हैं. पुलिस जांच कर रही है कि जमीन किस उपयोग के लिए खरीदी गई. पुलिस के मुताबिक मेबन ने ढाई करोड़ कीमत के वाहन खरीदे और बेच दिए. वाहनों की खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेजों की जानकारी जुटाई जा रही है.