भोपाल, 17 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी ने इसी साल होने वाले मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
इस सूची में दो ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां के नेता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए थे।
मगर, इन दोनों में से भाजपा ने एक उम्मीदवार बनाया है। जबकि, दूसरे का टिकट काट दिया है।
भाजपा ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। उसमें उन क्षेत्रों के उम्मीदवार भी शामिल हैं, जो सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए।
दो विधानसभा क्षेत्रों सुमावली और गोहद के तत्कालीन विधायकों ने सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ी थी। उसके बाद उपचुनाव हुए तो भाजपा ने सुमावली से एंदल सिंह कंसाना और रणवीर सिंह जाटव को उम्मीदवार बनाया।
यह दोनों उम्मीदवार उप चुनाव हार गए। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जिन 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उनमें सुमावली और गोहद विधानसभा क्षेत्र के भी उम्मीदवारों के नाम हैं।
भाजपा ने जहां एदल सिंह कंसाना को सुमावली से फिर उम्मीदवार बनाया है तो वहीं गोहद से रणवीर जाटव के स्थान पर लाल सिंह आर्य को टिकट दिया है।
कुल मिलाकर सिंधिया के साथ आए इन दो विधायकों में से एक का टिकट बीजेपी ने काट दिया है।
–आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम