सतना, देशबन्धु. शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में सुभाष चौक के पास रचना गोल्ड एण्ड ज्वेलर्स की दुकान में बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने शटर काटकर करीब चार लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात व नग चोरी कर लिए. गुरुवार की सुबह खबर मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और चोरों की तलाश शुरू कर दी.
कार से आए थे चोर
बताया जा रहा है कि चोर दो से तीन की संख्या में थे और अल्टो कार से आए थे. कार घटना स्थल के पास ही खड़ी थी. कार की ओट में ही शटर के साइड का एंगल ब्राकेट किसी लोहे के रॉड से मोड़कर नीचे की पट्टी अलग किया और शटर को ऊपर उठाकर चोर अंदर घुसे. चोर काउंटर में रखे चांदी के टूटे फूटे छोटे बरतन, स्टील के ड्ब्बिे में रखे लगभग 12 से 13 ग्राम तक की सोने की नाक की कीलें और गोमेद, लहसुनिया, पुखराज सहित अन्य बहुत सारे नग ले गए. दुकान के अंदर तिजोरी में सोने चांदी के और जेवरात रखे थे, लेकिन उसे नहीं खोल पाए. काउंटर के दराज में नकदी भी रखी थी, वे भी चोर नहीं ले गए.
बीच चौराहे में बड़ी वारदात
चोरों ने शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम दिया. बताया जाता है कि चोर अगर कार से आए थे तो जरूर पूरे साजो सामान के साथ थे. पास के ही लोगों ने बताया कि उस समय वारदात को दूर से कोई देखा भी और मोबाइल से वीडियो भी बनाया है. लेकिन वीडियो धुंधला बताया जाता है, जिसे पुलिस देख कर चोरों को ट्रेस करने का प्रयास करेगी.
सामने लगे हैं सीसीटीवी कैमरे
रचना गोल्ड एण्ड ज्वेलर्स के सामने सरोवर होटल है, जिसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. पुलिस इन कैमरों के फुटेज खंगाल कर अज्ञात चोरों का पतासाजी करेगी.
इसके पहले भी हो चुकी है वारदातें
सुभाष पार्क के पास खुशबू काम्पलेक्स सहित कई दुकानों में चोरी की वारदातें हो चुकी है. पास के ही लोगों की मानें तो चोरों ने इन दुकानों से अधिक की चोरी तो नहीं की लेकिन काम भर की चोरी अवश्य की. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इन वारदातों में बजरहा टोला क्षेत्र के कुछ अपराधियों की भी चर्चा सामने आई थी.
दुकान मालिक का कहना है
सामने बर्तन की दुकान वाले का फोन आया कि दुकान के सामने सामान बिखरा है और शटर टूटा है. आकर देखा तो चोरी होने की जानकारी लगी एवं 100 डायल को सूचना दी. वहीं सिटी कोतवाली में जाकर रिपोर्ट किया. सिटी कोतवाली पुलिस आकर जांच की और जल्द ही चोरों का पता लगाए जाने की बात कही.
कैलाश गुप्ता, रचना गोल्ड एण्ड ज्वेलर्स सुभाष चौक