रांची, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर की अध्यक्षता में शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक हुई। इसमें फैसला किया गया कि 24 दिसंबर को पार्टी सभी जिला मुख्यालयों पर आंबेडकर सम्मान यात्रा निकालेगी।
इस यात्रा के जरिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपेंगे। कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने सभी कांग्रेस नेताओं को निर्देश दिया है कि वह अपने संबंधित जिले में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काम करेंगे। साथ ही कहा कि नए साल में जनवरी के पहले हफ्ते में पार्टी अपने कार्यक्रमों को लेकर कैलेंडर भी जारी करेगी।
कांग्रेस के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई। राज्य सरकार के कामों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए हम सब संकल्पित है। हम सभी जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी जानते हैं और अपने क्षेत्र के विकास के साथ प्रदेश का विकास हमारी प्राथमिकता है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉक्टर आंबेडकर पर सदन में दिए बयान पर कांग्रेस पार्टी 150 शहरों में प्रेस वार्ता करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी 24 दिसंबर को देश के 150 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।
खेड़ा ने कहा कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हम अमित शाह के इस्तीफे मांग करेंगे। साथ ही बाबा साहेब और संविधान पर किए जा रहे हमलों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। 24 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के लोग सभी जिला मुख्यालयों में ‘बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान यात्रा’ निकालेंगे, उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
–आईएएनएस
एकेएस/सीबीटी