ह्यूस्टन, 24 मई (आईएएनएस)। अमेरिका में टेक्सस के कोनरो में तूफान के दौरान एक निमार्णाधीन मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कोनरो सहायक अग्निशमन प्रमुख माइक लेगौडेस जूनियर के हवाले से मंगलवार शाम को बताया कि घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई।
सात घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है।
लेगौडेस ने कहा कि जो घर ढह गया, वह निर्माण के प्रारंभिक चरण में था।
उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि वे दूसरी मंजिल पर काम कर रहे थे।
लेगौडेस इस बात की पुष्टि नहीं कर सके कि ह्यूस्टन शहर में तबाही के लिए तूफान सीधे तौर पर जिम्मेदार था या नहीं।
एक स्थानीय निवासी ने मंगलवार को सीबीएस सहयोगी केएचओयू को बताया, हमने बाहर ओले गिरते हुए देखे, काले बादल छाए हुए थे और 10 से 15 मिनट तक तेज बारिश हुई।
उसके बाद बारिश रुक गई। लेकिन लगभग उसी समय हमने एंबुलेंस और दमकल गाड़ियों की आवाजें सुनीं।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी