सतना, देशबन्धु। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शुक्रवार को पांचवीं और आठवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये हैं। सतना में 5वीं का 84.78 व 8वीं में 78.90 फीसदी छात्र पास हुए हैं। हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस बार भी टॉप टेन की सूची में सतना का स्थान नहीं मिला है।
पहले हुआ घोषित
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी किये गये बोर्ड परीक्षा के परिणाम पिछले साल की तुलना में पहले घोषित हुआ। हालांकि परिणाम में कुछ प्रतिशत की कमी आई है। एक बार फिर सतना जिला जिले की टॉप टेन में जगह बनाने से नाकाम रहा।
ज्ञात हो कि कक्षा 5 और कक्षा 8 की परीक्षाएं 24 फरवरी से 5 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। पिछले साल एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं परीक्षा का परिणाम 23 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था, लेकिन इस बार नतीजे लगभग एक माह पहले घोषित किए हो गए।
पांचवीं में 4836 फेल
जिले में कक्षा पांचवीं में कुल 34065 छात्र दर्ज हुए थे। जिसमें से कुल 31722 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से मात्र 26886 छात्र पास हुए। इस तरह से 4836फेल हो गये। बताया गया है कि दर्ज 34065छात्रों में महज31722 छात्रों ने परीक्षा दी। इस तरह से इस परीक्षा में कुल 2243अनुपस्थित रहे।
आठवीं में 28337पास
इसी प्रकार से कक्षा आठवीं में 40746 छात्र नामांकित हुए। जिसमें से 35913 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। वहीं पास छात्रों की संख्या 28337 है। फिलहाल विभागीय अधिकारियों का मानना है कि पूरक परीक्षा के बाद रिजल्ट में वृद्धि होगी।