शहडोल, देशबन्धु. जिले की ब्यौहारी पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया है. पुलिस ने इन सभी ट्रैक्टर चालकों और ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ब्यौहारी पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि झापर नदी ग्राम उक्सा से तीन ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से रेत भरकर उसे बनसुकली रोड होते हुए ब्यौहारी की तरफ ले जाया जा रहै है.
मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए ब्यौहारी पुलिस ने तत्काल रीवा शहडोल मुख्य मार्ग बनसुकली चौराहा में वेरिकेटिंग लगाकर चेंकिग शुरू कर दी.
इसी दौरान पुलिस को तीन ट्रैक्टर आते हुए दिखे जिसमें रेत लोड थी. पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों को रोककर पूछताछ की तो चालकों ने अपना नाम नाम देवेश कोल उम्र 25 वर्ष निवासी तेन्दुआड, देवनारायण कोल उम्र 22 वर्ष निवासी उक्सा एवं राहुल कोल उम्र 20 वर्ष ग्राम उकसा बताया.
पुलिस द्वारा रेत के संबंध मे दस्तावेज मांगने पर चालकों ने कहा कि उनके पास कोई दस्तावेज नहीं है. उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि वे ट्रैक्टर मालिक के कहने पर अवैध रूप से रेत लोड कर ले जा रहे थे. पुलिस ने तीनों ट्रैक्टर के चालकों और मालिक के विरूद्ध पृथक-पृथक प्रकरण कायम कर आरोपी चालकों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव के निर्देशन में उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अरूण पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्याम सिंह, कपिल कांत तिवारी, प्रधान आरक्षक मनोज चौधरी, नरेन्द्र उपाध्याय, आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, संजय द्विवेदी एवं शत्रुधन सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही.