मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)। शेफाली वर्मा (84) और कप्तान मेग लैनिंग (72) के बीच 162 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी की वजह से रविवार को ब्रेबॉर्न स्टेडियम में डब्ल्यूपीएल के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 20 ओवर में 223/2 का विशाल स्कोर बनाया। इससे बैंगलोर को 224 रनों का लक्ष्य मिला।
वहीं, मरिजन कप्प ने 17 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए, जबकि जेमिमाह 15 गेंदों में 22 रन बनाकर महिला टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहीं। शेफाली ने 45 गेंदों पर 84 रन में 10 चौके और चार छक्के लगाए जबकि लैनिंग ने 43 गेंदों पर 72 रन में 14 चौके लगाए।
पहले बल्लेबाजी का न्योता दिए जाने पर शेफाली और लेनिंग ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 57 रन बनाए।
उस समय तक हर ओवर में एक चौका लगाने के साथ, लेनिंग और शेफाली ने छठे ओवर में सोफी डिवाइन पर जमकर हमला बोला और 20 रन बटोर लिए।
पावर-प्ले के बाद, शेफाली के हवाई शॉट्स या मेग की शानदार टाइमिंग पर कोई रोक नहीं थी। आशा शोभना के नौवें ओवर में, शेफाली दो छक्के लगाए। इसके अलावा एक स्वीप से चार रन मिले, जबकि मेग ने मिड-आन पर एक चौका लगाया और ओवर में 22 रन बना लिए।
शेफाली ने दसवें ओवर में केवल 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और केवल 58 गेंदों पर 100 रन की साझेदारी की शुरूआत की। अगले ओवर में मेग ने भी हीथर नाइट की गेंद पर स्वीप डाउन लेग से चौका जड़कर अपना अर्धशतक लगाया।
शेफाली और मेग ने अपने शॉट खेलना जारी रखा। दोनों ही बल्लेबाज तेज गति से रन बटोर रही थीं। उनकी साझेदारी 150 के पार चली गई, जिससे बैंगलोर के खेमे में हलचल साफ दिख रही थी। लेकिन अंतत: उन्हें 15वें ओवर में सफलता मिली, जब हीथर ने दोनों सलामी जोड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसके बाद, अंत के कुछ ओवर में मरिजन कप्प और जेमिमाह रोड्रिग्स ने छह चौके और तीन छक्के लगाकर दिल्ली को बेहतरीन फिनिश दी, जिससे दिल्ली के प्रशंसकों ने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन का लुत्फ उठाया।
बैंगलोर को अब अपनी पहली जीत के लिए 224 रन बनाने होंगे।
–आईएएनएस
आरजे/आरआर