चेन्नई, 14 मार्च (आईएएनएस)। तमिलनाडु की प्रमुख विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) दिवंगत तमिल एक्टर विजयकांत की देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) के साथ तीसरे दौर की चर्चा में है।
डीएमडीके महासचिव और विजयकांत की पत्नी प्रेमलता विजयकांत अन्नाद्रमुक नेतृत्व से दो दौर की बातचीत कर चुकी है।
हालांकि, गतिरोध जारी है। ऐसी खबर है कि डीएमडीके राज्यसभा सीट की मांग कर रही है, जिस पर अन्नाद्रमुक ने सहमति नहीं जताई है।
भाजपा नेतृत्व भी डीएमडीके को लुभाने की कोशिश कर रहा है। उसने विजयकांत को पद्म भूषण पुरस्कार देने की घोषणा की थी। पॉपुलर एक्टर विजयकांत का लंबी बीमारी के बाद 28 दिसंबर 2023 को निधन हो गया था। विजयकांत ने ही डीएमडीके की स्थापना की थी।
हालांकि, प्रेमलता विजयकांत और एलके सुधीश समेत डीएमडीके नेता तमिलनाडु में भाजपा के साथ गठबंधन करना नहीं चाहते।
2024 के लोकसभा चुनाव का ऐलान होने ही वाला है। ऐसे में अन्नाद्रमुक को तत्काल डीएमडीके के साथ गठबंधन करना होगा।
डीएमडीके 2011 से 2016 तक तमिलनाडु विधानसभा में प्रमुख विपक्षी दल थी और विजयकांत विपक्ष के नेता थे। हालांकि, डीएमडीके अब उतनी शक्तिशाली नहीं है, लेकिन उसके साथ गठबंधन से अन्नाद्रमुक को सोशल इंजीनियरिंग से वोटों के विभाजन को रोकने में मदद मिल सकती है।
–आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी