मुंबई, 21 नवंबर (आईएएनएस) । तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया की मुंबई-न्यूयॉर्क उड़ान को मंगलवार सुबह ईरानी हवाई क्षेत्र से वापस लौटना पड़ा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
न्यूयॉर्क के जेएफके हवाईअड्डे के लिए जाने वाली उड़ान एआई-119 ने लगभग 2.20 बजे उड़ान भरी और कुछ घंटों के बाद वापस लौट आई।
सूत्रों ने कहा कि विमान में कुछ तकनीकी समस्याएं थीं और यात्रियों व चालक दल की सुरक्षा के हित में एहतियाती जांच करने के लिए वापस मुंबई के लिए उड़ान भरने का निर्णय लिया गया था।
विमान आज सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर सुरक्षित रूप से उतरा और तकनीकी जांच के लिए भेजा गया, जबकि एआई अधिकारियों ने सभी यात्रियों की देखभाल की व्यवस्था की।
सूत्रों ने कहा कि फंसे हुए यात्रियों को शीघ्रता से बाहर निकालने के लिए एक वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही उन्हें होटल आवास, उड़ान विकल्प, कैब, भोजन आदि भी दिया जा रहा है।
–आईएएनएस
सीबीटी