नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक नई मेहमान के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में उनके आधिकारिक आवास पर ‘दीपज्योति’ को देखा जा सकता है। ‘दीपज्योति’ एक नवजात बछिया है जिसको पीएम मोदी अपने गले से लगाकर प्यार दुलार कर रहे हैं।
इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर यूजर्स की काफी सराहना प्राप्त की है। कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। इसी बीच, ‘मोदी आर्काइव’ अकाउंट ने भी पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। यह अकाउंट प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कई अनसुनी और अनदेखी जानकारी शेयर करता है। ‘मोदी आर्काइव’ द्वारा शेयर फोटो में युवा नरेंद्र मोदी एक गाय के साथ नजर आ रहे हैं। यह फोटो कब की है इसकी तारीख का उल्लेख नहीं है।
“कुछ चीजें कभी नहीं बदलती,” इस कैप्शन के साथ इस तस्वीर को शेयर किया गया है और प्रधानमंत्री मोदी का गायों के प्रति प्रेम और लगाव दर्शाया गया है।
इस पुरानी तस्वीर में पीएम मोदी अपने कुछ साथियों के साथ गाय को दुलारते हुए दिख रहे हैं।
वहीं, इससे पहले पीएम मोदी ने नवजात बछिया का एक वीडियो भी ‘एक्स’ पर शेयर किया था। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में पीएम मोदी बछिया का स्वागत करते और मां भगवती की पूजा करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में पीएम मोदी बछिया को प्यार से गोद में उठाते, उसे टहलाते और उसके माथे को चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं।
शनिवार की तस्वीरें और सालों पुरानी तस्वीर में एक ही बात कॉमन है – प्रधानमंत्री मोदी का ‘गौ माता’ के प्रति गहरा प्रेम।
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी अक्सर अपने धार्मिक विश्वासों को खुलकर व्यक्त रहे हैं। हिंदू धर्म में गाय को पवित्र और मां के रूप में माना जाता है।
इस साल जनवरी में, मकर संक्रांति के मौके पर पीएम मोदी को 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर गायों को चारा खिलाते हुए देखा गया था। तब भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं, जिनमें पीएम मोदी कई गायों के बीच दिख रहे थे।
हिंदू परंपरा के अनुसार, मकर संक्रांति पर गायों को घास खिलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है।
–आईएएनएस
एएस/