तिरुचिरापल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में तकनीकी खराबी के कारण विमान की यहां आपात लैंडिंग की तैयारी की जा रही है। विमान में 141 यात्री सवार हैं और फिलहाल हवा में चक्कर लगाकर विमान का ईंधन कम से कम किया जा रहा है ताकि आपात लैंडिंग आसान हो और नुकसान कम से कम हो।
रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 613 ने शाम 5.32 बजे त्रिची हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। उड़ान भरते ही पायलट को लैंडिंग गियर के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी का पता चला। इसके बाद आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी गई। दो घंटे से ज्यादा समय तक विमान ने हवा में चक्कर लगाकर ईंधन कम किया है।
हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। फायर टेंडर के अलावा 20 से ज्यादा एंबुलेंस तैनात की गई हैं।
–आईएएनएस
आरके/एकेजे