चेन्नई, 11 मई (आईएएनएस)। तमिलनाडु में टी.आर.बी. राजा को मंत्री के रूप में गुरुवार को शपथ दिलाए जाने के बाद मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है।
हाई प्रोफाइल वित्त मंत्री पी.टी.आर. त्यागराजन को उनके पद से हटा कर एक लो-प्रोफाइल आईटी पोर्टफोलियो दिया गया है।
आईएएनएस ने पहले बताया था कि त्यागराजन को वित्त मंत्रालय से हटा दिया जाएगा और उद्योग मंत्री थंगम थेरासु अब वित्त विभाग का प्रभार संभालेंगे।
हाई प्रोफाइल उद्योग मंत्रालय में थंगम थेनारासु की जगह अब टी.आर.बी राजा लेंगे।
राज्य के सूचना मंत्री समनाथन को तमिल विकास विभाग का मंत्रालय दिया गया है।
एस.ए. नासिर की जगह मनो थंगराज नए डेयरी विकास मंत्री होंगे।
पी.टी.आर. त्यागराजन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया, मैं आभारी हूं कि सीएम स्टालिन ने अब मुझे सूचना प्रौद्योगिकी का पोर्टफोलियो सौंपा है जो वैश्विक रूप से आज निवेश और नौकरी-सृजन के लिए नंबर वन उद्योग है। हम जानते हैं कि प्रौद्योगिकी भविष्य को आकार देती है।
त्यागराजन का हाल में ही में एक ऑडियो लीक हुआ था जिसमें वो यह कहते हुए सुने गए कि स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन और उनके दामाद सबरीसन सरकार के सत्ता संभालने के बाद खूब पैसा बना रहे हैं।
त्यागराजन ने इसका खंडन किया और कहा कि यह एक एआई से बनाया गया ऑडियो टेप है जो उनकी आवाज की नकल कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपना पक्ष भी रखा था।
हालांकि, स्टालिन माफ करने को तैयार नहीं हुए और अपने मंत्रिमंडल में हाई प्रोपाइल मंत्री के पर कतर दिए।
–आईएएनएस
एसकेपी