बीजिंग, 7 जनवरी (आईएएनएस)। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की 12वीं जन प्रतिनिधि सभा के 7 जनवरी को आयोजित दूसरे सम्मेलन से मिली खबर के अनुसार, साल 2023 में कुल साढ़े पाँच करोड़ पर्यटकों ने तिब्बत की यात्रा की, और पूरे वर्ष में 65 अरब युआन का पर्यटन राजस्व प्राप्त हुआ।
पर्यटकों की संख्या और राजस्व दोनों रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। बताया गया है कि साल 2024 में तिब्बत संस्कृति, पर्यटन, और स्वास्थ्य देखभाल में अपने अनूठे लाभों का भरपूर उपयोग करेगा। राजमार्ग जी318, जी219, जी349 और अन्य मार्गों जैसी पर्यटक सुविधाओं में सुधार करेगा, 10 से अधिक उच्च-गुणवत्ता वाले दर्शनीय स्थल बनाएगा, और 15 विशेषताओं वाले गांवों में सुधार करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस/एकेजे