जबलपुर. तिलवारा, भेड़ाघाट व बेलखेड़ा क्षेत्र में हुए तीन सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक महिला भी शामिल है, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. तीनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उन्हें विवेचना में लिया है.
तिलवारा पुलिस ने बताया कि गौर चौकी क्षेत्रातंर्गत हिनौतिया टोला निवासी 20 वर्षीय संदीप कुशराम अपने दोस्त 18 वर्षीय संजय उर्फ शेखर पंद्रो के साथ मोटर साइकिल से संजय के जीजा सागर मरावी के घर दियाखेड़ा बरगी गये हुए थे. शाम को वहा से लौटते समय जैसे ही वे सिवनी टोला रोड देवजी नेत्रालय के पास घुन्सौर थाना तिलवारा पहुॅचे, उसी समय अचानक जोतपुर पड़ाव की ओर से ट्राला ट्रक क्रमांक आरजे 14 जीई-1771 तेज गति लापरवाही से चलाते हुये आया और सामने से मोटर सायकल में टक्कर मार दिया.
टक्कर लगने के बाद संदीप दूर जा छिटका और गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बाईक चालक संजय उर्फ शेखर ट्राले के सामने गिरा, जिसे कुचलते हुए ट्राला आगे निकल गया. जिसे आगे ट्राला खड़ा कर दिया और मौके से भाग निकला. संजय की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्यवाही करते हुए ट्राले को जप्त कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है.
कार की टक्कर से महिला की मौत-
भेड़ाघाट थनातंर्गत ग्राम धरमपुरा एनएच-45 में एक कार चालक ने एक महिला को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हीरापुर बंधा निवासी 52 वर्षीय नन्ही भाई पटेल को जबलपुर से शहपुरा जाने वाली रोड पर गुरुकृपा ढाबा के सामने कार क्रमांक एमपी 20 सीएल-2261 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.
लोडिंग वाहन की टक्कर बाईक सवार वृद्व की मौत-
वहीं बेलखेड़ा पुलिस ने बताया कि ग्राम बसेड़ी निवासी 60 वर्षीय शंकर सिंह लोधी अपनी मोटर साइकिल लेकर बरपटी हार की ओर जा रहे थे. जैसे ही वे मोड़ पर पुल के पास पहुंचे, उसी समय साने से आ रहे लोडिंग वाहन क्रमंाक एमपी 20 जीबी 6578 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी. जिससे परिजन उन्हें गंभीर हालत में शहपुरा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत शंकर सिंह को मृत घोषित कर दिया.