अंकारा, 17 फरवरी (आईएएनएस)। तुर्की में आए दो बड़े भूकंपों के 261 घंटे बाद दो लोगों को मलबे से निकाला गया। अनादोलू एजेंसी ने बताया कि 26 वर्षीय मेहमत अली सकिरोग्लू और 34 वर्षीय मुस्तफा अवसी को गुरुवार रात अंताक्या जिले में मलबे से बचाया गया था।
हादसे के 260 घंटे बाद गुरुवार रात हटे प्रांत में मलबे से 12 साल के एक बच्चे को भी बचाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, देश की आपदा एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि 6 फरवरी को तुर्की में आए दो शक्तिशाली भूकंपों में कम से कम 38,044 लोग मारे गए थे।
–आईएएनएस
एफजेड/एएनएम