मंडला, देशबंधु. थाना बीजाडांडी मैं अवैध सट्टा पट्टी गांव के लोगों को कमीशन का लालच देकर सट्टा लिखवाया जा रहा है जिसमें पुलिस प्रशासन छुपी साथ कर बैठी है और सट्टा कारोबारी के हौसले इतने बुलंद हैं कि अपना रोब दिखाकर सट्टा का कारोबार जोड़-तोड़ से चल रहा है और सट्टा खिलाने वालों के हौसले इतने बुलंद है कि उनको पुलिस का भी डर नहीं है जिसमें सीधे-साधे क्षेत्र के गरीब जनता नव युवक ल सटटा में लिप्त चंद पैसों के लालच मैं आकर अपना भविष्य खराब कर रहे हैं और सट्टा कारोबारी यो के चक्कर लिफ्त हो चुके हैं सटटा के चक्कर मैं अपना घर परिवार बर्बाद कर रहे हैं.
जबकि मंडला जिले में आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र में भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है और सट्टा पट्टी के लालच में आकर एक के सो बनाने के चक्कर में अपना घर परिवार बर्बाद कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन सट्टा कारोबारी पर मेहरबान है लोगों का कहना है कि जो सटटा बीजाडांडी मैं चल रहा है वह उसमें कुछ पुलिस प्रशासन के लोगों की साथ गांठ से सट्टा का कारोबार इतना फैला है कि लोग अपना काम धाम छोड़कर सट्टा खेलने के लिए अपने परिवार का भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.
सट्टा खिलाने वाले मालामाल हो रहे हैं और लोगों का कहना यह भी है कि सट्टा खिलाने वाले अपना रोब दिखा कर कर सट्टा खिला रहे हैं और सट्टा खिलाने वाले का कहना है कि हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता जिसको जो लगे वह कर लो हम तो सबको मैनेज करते हैं ऐसा रोब दिखाकर सट्टा कारोबारी अपना सट्टा का कारोबार जोड़-तोड़ से चला रहे हैं.
बैंक अकाउंट से अचानक गायब हो गए लाखों रुपए
इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन मोन बैठी है आज तक सट्टा पट्टी का जो खेल जोड़-तोड़ से चालू है इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन इन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है सवाल यही उठ रहा है अगर पुलिस प्रशासन का कोई रोल कॉल नहीं है तो सट्टा कारोबारी धड़ले से सट्टा खिला रहा है और पुलिस प्रशासन मोंन क्यों है कारोबार जोड़-तोड़ से चल रहा है जिसमें मानकसरा कालपी बीजाडाडी ऐसे ग्रामीण क्षेत्र में भी जोरों से चल रहा है .
इनका कहना
बीजाडांडी क्षेत्र में कहीं कोई सट्टा का खेल नहीं चल रहा है मेरे द्वारा सट्टा एवं जुआ में लगातार कार्यवाही की जा रही हैं
टी आई थाना बीजाडांडी
मंडला