बीजिंग, 16 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय के अनुसार, 16 नवंबर 2024 को पेइचिंग समय के अनुसार, रात 2 बजकर 32 मिनट पर थ्येनचोउ-8 कार्गो अंतरिक्षयान कक्षा में प्रवेश करने के बाद अंतरिक्ष स्टेशन के थ्येनहा कोर मॉड्यूल के साथ सफलतापूर्वक डॉक किया गया। इसके बाद, शेनचो-19 के अंतरिक्ष यात्री थ्येनचोउ-8 कार्गो अंतरिक्षयान में प्रवेश करेंगे और योजना के अनुसार कार्गो स्थानांतरण और अन्य संबंधित कार्य करेंगे।
बता दें कि थ्येनचोउ-8 कार्गो अंतरिक्षयान ले जाने वाले लॉन्ग मार्च 7-वाई 9 वाहक रॉकेट को 15 नवंबर को रात 11 बजकर 13 मिनट पर चीन के हाइनान प्रांत स्थित वेनछांग अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्थल से प्रक्षेपित किया गया था। लगभग 10 मिनट बाद, थ्येनचोउ-8 कार्गो अंतरिक्षयान और रॉकेट सफलतापूर्वक अलग हुए और पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गए। इसके बाद, अंतरिक्षयान के सौर पैनल सफलतापूर्वक खुले और प्रक्षेपण पूरी तरह सफल हो गया।
थ्येनचोउ-8 कार्गो अंतरिक्षयान अंतरिक्ष यात्रियों के लिए कक्षा में रहने के लिए उपभोग्य सामग्रियों, प्रणोदक, अनुप्रयोग प्रयोगात्मक उपकरण और अन्य सामग्रियों से भरा हुआ था, और इसके माध्यम से शेनचो-19 के अंतरिक्ष यात्री दल को चीन के वसंत महोत्सव के लिए “नए साल का सामान” भी भेजा गया।
(साभार— चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/