नई दिल्ली,16 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक के निधन पर शोक जताया है।
दत्तात्रेय होसबाले ने बिंदेश्वर पाठक के निधन पर बुधवार को शोक संदेश जारी करते हुए कहा, “देश में स्वच्छता के उद्देश्य के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले बिंदेश्वर पाठक नहीं रहे। 1968 में उन्होंने डिस्पोजल कंपोस्ट शौचालय का आविष्कार किया था। सिर पर मैला ढोने की प्रथा की समाप्ति में निर्णायक भूमिका निभाई थी।
1970 में उन्होंने अपनी सेवा संस्था ‘सुलभ इंटरनेशनल’ की स्थापना की। पिछले पांच दशकों में इस संस्थान ने करोड़ों लोगों को सहज और स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”
होसबाले ने आगे कहा, “पाठक के अनथक प्रयासों से आज देश में उनकी संस्था द्वारा निर्मित 8500 सुलभ शौचालय और स्नानघर हैं। सेवा कार्यों के लिए पद्म सम्मान से सम्मानित बिंदेश्वर पाठक को प्रभु अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, हम ऐसी प्रार्थना करते हैं।”
सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का मंगलवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम