नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। प्रो कबड्डी लीग सीजन की दिल्ली फ्रेंचाइजी, दबंग दिल्ली कबड्डी क्लब ने ‘नवीन एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर नवीन कुमार गोयत को टूर्नामेंट के 10वें सीजन के लिए अपना कप्तान बनाया है।
नवीन कबड्डी के शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। नवीन ने एक ही सांस में दूसरी टीम के खिलाड़ियों को छूकर अपने पाले में वापस आने की शानदार कला, गेम को बदलने वाले महत्वपूर्ण क्षणों, लचीले गेमप्लान और फुर्तीले दिमाग की बदौलत अपनी टीम को चैंपियनशिप जिताने में अपनी असाधारण नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया है। टीम ने विशाल भारद्वाज को दबंग दिल्ली का उपकप्तान बनाया है।
दबंग दिल्ली के सीईओ दुर्गानाथ वागले ने कहा, “इस साल कबड्डी लीग सीजन में नवीन को कप्तान बनाकर हमें वाकई काफी गर्व हो रहा है। टीम के प्रति उनके अटूट समर्पण पर किसी तरह का सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता। चूंकि, नवीन खुद भी युवा है इसलिए प्रतिभाशाली नौजवान खिलाड़ियों की बेहतरीन और संतुलित टीम को वह कबड्डी लीग में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करेंगे और टीम के विकास में योगदान देंगे। उपकप्तान, विशाल भारद्वाज एक अनुभवी डिफेंडर के रूप में इस टीम को अपना पूरा सहयोग देंगे। नवीन ने पिछले साल नेतृत्व के जबर्दस्त गुणों का प्रदर्शन किया था, जिससे उन्हें कबड्डी के दीवाने दर्शकों की ओर से काफी प्रशंसा मिली। हम उनसे इस सीजन में उसी तरह का सहयोग मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।’’
इस साल के पीकेएल ऑक्शन में दबंग दिल्ली ने युवा और अनुभवी, दोनों खिलाड़ियों का चयन कर अपनी टीम को मजबूत किया है। इस टीम में आशु मलिक, आशीष नरवल, सूरज पंवार, मंजीत, मीतू, मनु, विजय सुनील और कई अन्य खिलाड़ी शामिल हैं।
–आईएएनएस
आरआर