नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने सोमवार को विश्व विख्यात तबला वादक, ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर दुख जताया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया।
भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि उस्ताद जाकिर हुसैन भारत की संपत्ति थे। जाकिर हुसैन साहब का एक विराट व्यक्तित्व, उनकी अनोखी छाया, अब देखने को नहीं मिलेगी। मैं भगवान से यही प्रार्थना करूंगा कि उनके परिवार को, उनके चाहने वालों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के बारे में उनके दल के लोगों से पूछा जाएगा तो वो भी पर्दे के पीछे यही बोलेंगे जब जीतते हैं तो मीठा-मीठा आपका और हार जाओ तो खट्टा-खट्टा थू-थू। कांग्रेस के अंदर भी इसका विस्फोट कभी न कभी देखने को मिलेगा।
दिनेश शर्मा ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि न्यायपालिका पर अनुचित दबाव बनाने की राजनीति कांग्रेस शुरू से करती आई है। कांग्रेस दबाव बनाने के लिए महाभियोग तक चली जाती है और अनुचित तरीके से प्रयत्न करती है। कांग्रेस को बाहर भी पराजय मिलेगी, संसद में भी पराजय मिलेगी और मैं समझता हूं कि अगर वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, तो वहां भी पराजित होंगे।
बता दें कि भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, “विश्व विख्यात तबला वादक, ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन अत्यंत दुःखद एवं संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों और शोक संतप्त प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति ओम!”
बता दें कि दिग्गज तबला वादक जाकिर हुसैन (73) का सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन हो गया है। छह दशकों से जो तबले की थाप हम सुन रहे थे, वो अब नहीं सुनाई देगी।
–आईएएनएस
एफजेड/सीबीटी