नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। आईपीएल 2024 के 35वें मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइज़र्स हैदराबाद से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को होगा।
यह इस साल दिल्ली में पहला आईपीएल मैच होगा, इससे पहले दिल्ली ने अपने दो घरेलू मैच विशाखापत्तनम में खेले थे।
दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल छह अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के पास कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के समान 8 अंक हैं। दोनों टीमें अपना पिछला मुक़ाबला जीतकर आ रही हैं और इस मुक़ाबले में भी वे जीत की लय को बरक़रार रखना चाहेंगी।
दोनों टीमें टूर्नामेंट में 23 बार भिड़ी हैं, जिसमें दिल्ली ने 11 मैच जीते हैं और हैदराबाद ने 12 मैच जीते हैं।
संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जैक फ्रेसर मैक्गर्क, शे होप, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, एडन मार्करम, अब्दुल समद, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन।
–आईएएनएस
एएमजे/एसकेपी