नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में सोमवार को एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर-1 में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग की कॉल शाम 5.10 बजे के करीब आई थी।
अधिकारी ने बताया, घटना स्थल पर 10 दमकल वाहनों को भेजा गया है। आग बुझाने का काम अभी जारी है।
–आईएएनएस
एकेजे