नोएडा, 13 फरवरी (आईएएनएस)। विभिन्न किसान संगठनों के दिल्ली कूच करने के आह्वान में इस बार भारतीय किसान यूनियन शामिल नहीं है। भारतीय किसान यूनियन के इस आंदोलन में शामिल न होने से गाजियाबाद और नोएडा में उत्तर प्रदेश पुलिस पर इन किसानों के दिल्ली पहुंचने का दबाव काफी कम है।
संयुक्त किसान मोर्चा के साथ भारतीय किसान यूनियन ने 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है और 14 मार्च को वह दिल्ली कूच करने का आह्वान करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि मंगलवार को दिल्ली कूच के आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन शामिल नहीं है क्योंकि अलग-अलग किसान संगठनों की अपनी अलग-अलग मांग होती है। भारतीय किसान यूनियन संयुक्त किसान मोर्चा के साथ जुड़ा हुआ है, इसलिए 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है और 14 मार्च को दिल्ली कूच का आह्वान किया गया।
भारतीय किसान यूनियन के इस आंदोलन में शामिल न होने से पुलिस प्रशासन को काफी ज्यादा राहत मिलेगी और उन्हें अन्य किसान संगठनों को दिल्ली की तरफ कूच करने से रोकने में भी काफी हद तक सहूलियत होगी।
–आईएएनएस
पीकेटी/एसकेपी