नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में सियासी पार्टियां खुद को झोंक रही हैं। चुनावी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सभी दल ग्राउंड पर सक्रिय हैं। भाजपा ने आम आदमी पार्टी को टक्कर देने के लिए नारा गढ़ा है- ‘अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे।‘ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का दावा है कि ये नारा दिल्ली की जनता की भावनाओं से जुड़ा है।
आगामी रणनीति और नारे को लेकर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आईएएनएस से बात की। बोले, ” दिल्ली की जनता का नारा है। जब हम घोषणापत्र तैयार कर रहे थे और दिल्ली की जनता से मिल रहे थे जिसमें व्यापारी वर्ग, आरडब्लूए के लोग थे। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों से हम लोगों ने बात की। इस दौरान सबकी एक ही राय थी कि वे अरविंद केजरीवाल से मुक्ति चाहते हैं। वे अब उन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकते और बदलाव चाहते हैं। इसी भावना से बदलाव की मांग उठी है कि हम अब केजरीवाल को बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम बदलाव लाएंगे और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाएंगे।”
उन्होंने कहा, ” भाजपा सेवा के कार्य कर रही है। दिल्ली में हमारे सात सांसद लगातार काम कर रहे हैं। अब दिल्ली के लोग भी इस बात को समझते हैं कि राजधानी का विकास डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी तो दिल्ली जो बदहाली स्थिति में वह खत्म होगी। दिल्ली में खुशहाली का माहौल बने। इसके लिए हम सभी लोग कार्य करेंगे।”
इससे पहले वीरेंद्र सचदेवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, ” दिल्ली वासियों का एक संकल्प: ‘अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे।‘ मैंने अपने सभी दिल्ली के ऑटो चालक भाई-बहनों से वादा किया कि आपकी सभी मांगों को निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा। मैंने अपने दिल्ली के ऑटो चालकों से आग्रह किया कि ‘स्वच्छ दिल्ली अभियान’ में योगदान दें, आप सभी एक थैला अपनी गाड़ी में रखें और यात्रियों से उसका उपयोग करने का अनुरोध करें, इससे हम सब मिलकर अपनी दिल्ली को स्वच्छ रख पाएंगे।”
–आईएएनएस
डीकेएम/केआर