नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के सरकारी स्कूलो के छात्रों के लिए गणित शीतकालीन शिविर की शुरूआत की गई है। 9वीं के छात्रों को शिविर में शामिल किया गया है। यह शिविर छात्रों के सीखने में आ रही कमियों और इस वर्ष सामने आने वाली चुनौतियों पर काम करने का अवसर होगा। सरकारी स्कूलों के छात्रों को इस दौरान मूलभूत अवधारणाओं को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त शिक्षण सहायता प्रदान की जाएगी।
दरअसल सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए दिल्ली सरकार कोविड-19 से आए दो साल के सीखने के अंतर को पाटने की दिशा में यह काम कर रही है। मिशन बुनियाद जैसे कार्यक्रम पहले ही दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में लागू किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य कक्षा 3 से 9 तक के बच्चों के पढ़ने, लिखने और बुनियादी गणितीय क्षमताओं में सुधार करना है।
अब गणित शीतकालीन शिविर को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है, दिल्ली सरकार इससे मिलने वाले परिणामों का आंकलन अन्य स्कूलों में इसका विस्तार करेगी। फिलहाल इसकी शुरूआत जंगपुरा स्थित सर्वोदय कोएड विद्यालय, नेहरू नगर स्थित सरकारी कोएड एसएसएस और दयानंद रोड स्थित एसकेवी में की गई है।
दिल्ली सरकार के स्कूलों में यह शिविर 2 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा। दिल्ली सरकार की सलाहकार रीना गुप्ता ने कहा कि इस पहल से कक्षा 9 के छात्रों के सीखने के स्तर में सुधार होगा। साथ ही संक्षिप्त परीक्षा केंद्रित रिवीजन हो सकेगा। शीतकालीन अवकाश के दौरान शिविर में छात्रों को गणित से जुड़ी मूल अवधारणाओं को समझने में मदद मिलेगी।
गुप्ता ने कहा कि हमारे छात्रों में अपार क्षमता है और यह शिविर गणित के डर को दूर करने के लिए अनुकूल वातावरण बनाएगा। छात्रों में अपनी वार्षिक परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए उत्साह पैदा होगा।
छात्रों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए शिविर में संख्या प्रणाली, चतुर्भुज, क्षेत्रमिति सहित पाठ्यक्रम से जुड़े अन्य अध्यायों को पढ़ाया जाएगा, जिनमें छात्र कमजोर हैं।
छात्रों में रुचि पैदा करने और गणित के डर को दूर करने के लिए अध्यापक अभिनव शिक्षण, अभ्यास और गणित की पहेलियों का सहारा लेंगे, जो की छात्रों को गणित में मजबूत करेंगे। इसके अलावा महत्वपूर्ण सूत्रों को संशोधित करेंगे जो छात्रों के लिए कक्षा 12 तक फायदेमंद रहेंगे।
शिक्षा विभाग का मानना है कि कोविड-19 का प्रभाव ऐसा रहा है कि छात्र गणित और विज्ञान जैसे विषयों की पढ़ाई को लेकर परेशान रहते हैं। ऐसे में सरकार ने छात्रों के लिए गणित में बुनियादी बातों और नींव को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया है। इसलिए छात्रों को आगामी वार्षिक परीक्षा की तैयारी करने और विषयों का सामना करने में सहायता करने के लिए सरकार ने गणित शीतकालीन शिविर शुरू किया है।
–आईएएनएस
जीसीबी/एएनएम