नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं को दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए देश भर से लोगों का सहयोग मिल रहा है। दिल्ली समेत देश भर से सिर्फ 1,105 लोगों ने पूर्व मंत्री और शकूरबस्ती से ‘‘आप’’ के प्रत्याशी सत्येंद्र जैन को 40 लाख रुपये चंदा दिया है। पार्टी ने सभी दानदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि उन पर जनता का विश्वास कायम है। इसी के चलते सत्येंद्र जैन को चुनाव के लिए चंद दिनों में ही आम लोगों ने 40 लाख रुपये चंदा दिया है।
आगे कहा गया कि आम आदमी पार्टी आम जनता से मिले चंदे के पैसों से चुनाव लड़ती है और चुनाव जीतकर जनता के लिए काम करती है। जब से आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ तब से लेकर आज तक हमने राजनीति में हमेशा पारदर्शिता कायम रखने का प्रयास किया। हर चुनाव के अंदर हमारे प्रत्याशियों ने जनता से चंदा लेकर चुनाव लड़ा। आम आदमी पार्टी ने आम आदमी से चंदा लेकर चुनाव लड़ा, चुनाव जीता और आम आदमी के लिए काम किया। यही आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की खूबसूरती है।
सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमने 14 जनवरी की शाम को इस चंदे के लिए अभियान शुरू किया था। मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने चंदा दिया है। 1,105 लोगों ने चंदा दिया है। हमारा चंदे का 40 लाख रुपये का टारगेट शनिवार सुबह को ही पूरा हो गया था। पहली बार ऐसा हुआ है कि हमने 10 रुपये का भी चंदा लिया है। ऐसे काफी लोग थे, जिन्होंने 10-10 रुपये भी दिए हैं। मैं 10 रुपये देने वालों का भी आभारी हूं और जिन्होंने उससे ज्यादा दिए हैं, उनका भी आभारी हूं। मैं विश्वास देता हूं कि जनता द्वारा दिया गया एक-एक पैसा ईमानदारी से खर्च होगा और इस चुनाव को ईमानदारी से लड़ा जाएगा।
सत्येंद्र जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की राजनीति जनता का काम करना है और हम उस पर अडिग रहेंगे और जनता के लिए काम करते रहेंगे। यह अभियान हमेशा लोगों के बारे में रहा है। आपकी ईमानदार राजनीति में अडिग विश्वास और आपकी सुलभ स्वास्थ्य सेवा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सतत विकास की दृष्टि में आपकी प्रतिबद्धता ने इसे संभव बनाया है। प्रत्येक बड़ा या छोटा दान आपके द्वारा हमारे शहर के उज्ज्वल भविष्य में रखे गए विश्वास और आशा को दर्शाता है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में, दिल्ली ने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और जनकल्याण में परिवर्तनकारी पहलों को देखा है। आपके योगदान से हमारे संकल्प को मजबूती मिलती है कि हम इस परिवर्तन और प्रगति की यात्रा को जारी रखें।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम