नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। इससे ठीक चार दिन पहले पहले आम आदमी पार्टी (आप) से शुक्रवार को इस्तीफा देने वाले आठ विधायक शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं।
इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में गिरीश सोनी (मादीपुर), भावना गौड़ (पालम), मदन लाल (कस्तूरबा नगर), पवन शर्मा (आदर्श नगर), राजेश ऋषि (उत्तम नगर), बीएस जून (बिजवासन), रोहित मेहरौलिया (त्रिलोकपुरी) और नरेश यादव (महरौली) शामिल हैं। इसके साथ ही पूर्व विधायक विजेंद्र गर्ग, निगम पार्षद अजय राय व सुनील चड्डा ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार आप ने इनमें से किसी को भी चुनावी टिकट नहीं दिया था।
सभी ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और स्पीकर को पत्र लिखकर विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ दी थी।
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को नतीजे आएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।
–आईएएनएस
एफजेड/