नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में वजीरपुर सीट से आप के प्रत्याशी राजेश गुप्ता ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया है। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि इस सीट से तीसरी बार (मेरी) जीत लगभग सुनिश्चित है।”
आप प्रत्याशी ने कहा कि बीते 10 साल अच्छे से गुजरे हैं। मेरा किसी के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं रहा है। अभी नामांकन दाखिल करने के दौरान भी भाजपा के प्रत्याशी मिले। एक दूसरे का हम लोगों ने हाल-चाल पूछा।
दिल्ली चुनाव के बीच छात्रों के लिए केजरीवाल की ओर से की गई घोषनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता समझदार है और केजरीवाल के नाम पर वोट करती है। दिल्ली की जनता जानती है कि केजरीवाल जो गारंटी देते हैं उसे पूरा किया जाता है। केजरीवाल ने बिजली-पानी की गारंटी दी थी जिसे पूरा किया गया। लोगों का विश्वास हमारे साथ है।
भाजपा के संकल्प पत्र पर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि उन्होंने संकल्प पत्र जारी किया। लेकिन, संकल्प पत्र में किए गए वादे तो अधूरे ही रह जाएंगे क्योंकि, भाजपा का दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीतना मुमकिन नहीं है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कितनी सीट पर आप का कब्जा होगा। इस पर उन्होंने कहा कि अभी कितनी सीट विधानसभा चुनाव में जीतेंगे, इस बात का खुलासा तो नहीं कर सकता, लेकिन एक बात तो तय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 2020 के विधानसभा चुनाव की तुलना में ज्यादा सीट जीतेंगे।
बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल कर दूसरी बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई थी। साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आप ने 67 सीटों पर जीत हासिल की थी।
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे