नई दिल्ली, 19 जून (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर घमासान मचा हुआ है। पानी की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच बुधवार को दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है। अपने पत्र में उन्होंने पीएम मोदी से हस्तक्षेप कर दिल्ली के लोगों को पानी दिलाने की मांग की।
आतिशी की ओर से पीएम मोदी को लिखे गए इस पत्र पर अब दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी को यह बताना चाहिए कि पिछले दस साल में दिल्ली जल बोर्ड 73 हजार करोड़ के घाटे में कैसे आया, वही जल बोर्ड जो कभी 600 करोड़ रुपए के मुनाफे में रहता था। आतिशी इस बात का जवाब दें कि हजारों करोड़ रुपये कहां खर्च किए गए। पानी चोरी, पानी बेचने का काम और पानी की कालाबाजारी आम आदमी पार्टी के विधायक करते हैं। उनके खिलाफ आतिशी एक शब्द नहीं बोलती हैं। दिल्ली की जनता एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रही है लेकिन आतिशी उनके लिए एक शब्द नहीं बोलती हैं।
उन्होंने कहा कि आतिशी को अनशन अपनी सरकार के खिलाफ करना चाहिए जो दिल्ली की जनता को पानी नहीं दे पा रही है। उन्हें अनशन टैंकर माफिया के खिलाफ करनी चाहिए जिसे आप पाल रहे हैं। चोरी और मक्कारी को छुपाने के लिए आतिशी ढोंग कर रही हैं, इससे ज्यादा और कुछ नहीं।
दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि आतिशी कह रही हैं कि वह अनशन पर बैठेंगी। समय रहते उन्होंने वो तमाम व्यवस्थाएं क्यों नहीं की जिससे दिल्ली में पानी की किल्लत न हो। पिछले पांच साल में पाइप लाइन की लीकेज को दुरुस्त क्यों नहीं किया गया। आतिशी अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही हैं। जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है। दिल्ली जल बोर्ड के सौ टैंकर गायब हो गए। पानी को लेकर आम आदमी पार्टी कोर्ट भी गई थी जहां से उन्हें फटकार लगी।
–आईएएनएस
पीएसके/एसकेपी