नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के द्वारका इलाके में अपने घर के पास खेलते समय 12 वर्षीय एक लड़के की बॉम्बे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई (बीएसईएस) के खंभे के संपर्क में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि छावला पुलिस स्टेशन के पास एक लड़के की बिजली के करंट से मौत के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) कॉल प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया।
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा, “उसे तुरंत आरटीआरएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।”
पूछताछ के दौरान पता चला कि दिल्ली के खैरा निवासी कैफ मोहम्मद नाम का एक लड़का बीएसईएस के पोल के पास अपने घर की गली में खेल रहा था।
डीसीपी ने कहा, ”अचानक, लड़का खंभे के संपर्क में आ गया और उसे करंट लग गया। जिला अपराध और बीएसईएस दोनों टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कानून की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जा रहा है।”
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी