नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने राऊज एवेन्यू कोर्ट द्वारा दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई हिरासत दो दिन बढ़ाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोर्ट ने अभी सिसोदिया की सिर्फ दो दिन की रिमांड बढ़ाई है। लेकिन जितना बड़ा भ्रष्टाचार उन्होंने किया है उसके लिए आगे की राह और मुश्किल भरी होने वाली है।
आगे वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि मनीष सिसोदिया द्वारा परिवार के नाम पर विक्टिम कार्ड खेलने की एक नाकाम कोशिश कोर्ट में आज की गई है। लेकिन अगर सभी अपराधी सहानुभूति लेने की कोशिश करेंगे तो न्याय नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर सिसोदिया दोषी नहीं है तो उन्हें देश के कानून पर विश्वास होना चाहिए और अगर वह दोषी हैं तो फिर उनका कोई भी विक्टिम कार्ड उन्हें सजा से नहीं बचा सकता, चाहे आम आदमी पार्टी अपनी रिहाई के लिए छोटे बच्चों का इस्तेमाल करने जैसी ओछी हरकतें ही क्यों ना कर लें।
अंत में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कोर्ट में सिसोदिया द्वारा जितने भी दावें किए गए हैं। वह सिर्फ एक बहाना है क्योंकि उन्हें समझना होगा कि जांच अपनी प्रक्रिया के अनुसार होती है वह अपराधी की सुविधा के अनुसार नहीं होती। उन्होंने कहा कि पत्नि की बीमारी की दलीले देने वाले सिसोदिया के वकील को यह भी बताना चाहिए कि आखिर जब यह सारा घोटाला हो रहा था, उस समय सिसोदिया को अपने परिवार के बारे में ख्याल क्यों नहीं आया। सिसोदिया को भी पता है कि अब उनकी पोल खुल चुकी है। और वह कोर्ट और कानून को गुमराह नहीं कर सकते।
–आईएएनएस
एमजीएच/एएनएम