नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली के कंझावला में कार से टक्कर के बाद लड़की की मृत्यु के मामले में संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर निर्धारित समय सीमा के अंदर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने को कहा है।
दरअसल, कंझावला में न्यू ईयर की रात एक लड़की कार के नीचे फंस गई थी। इसके बाद भी कार सवार युवकों ने गाड़ी नहीं रोकी और लड़की 7-8 किलोमीटर तक घिसटती चली गई। बाद में युवती की लाश नग्न अवस्था में सड़क किनारे पड़ी मिली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है कि पीड़ित लड़की के शव का पोस्टमार्टम भी अवश्य कराया जाए, ताकि यह पता चल सके कि कहीं उसके साथ यौन शोषण तो नहीं हुआ।
इसके साथ ही आयोग ने पीड़िता की मां की ओर से लगाए गए आरोपों के सही पाए जाने पर प्राथमिकी में उनके अनुरूप धाराएं लगाने के लिए भी कहा है। वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक ट्वीट में कहा कि वे पुलिस आयुक्त के साथ इस मामले पर नजर रखे हुए हैं और इसके सभी पहलुओं की अच्छी तरह से जांच की जाएगी।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस को सुबह करीब 4 बजे कंझावला मुख्य मार्ग पर नग्न अवस्था में महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। शरीर में हर जगह घसीटने के निशान थे। फिलहाल मामले में पुलिस ने कार सवार पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
–आईएएनएस
एसपीटी/एएनएम