नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि यह औसत से तीन डिग्री ऊपर है।
पिछले हफ्ते तक तापमान 7 डिग्री के आसपास था और न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री के आसपास था।
सोमवार को भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया कि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 14 डिग्री है।
मौसम विभाग ने कहा,”आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वहीं रात में हल्की बारिश, बूंदाबांदी और तेज हवा की भी संभावनाएं हैं।”
सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता विभिन्न शहरों में ‘खराब’ और ‘मध्यम’ महसूस की गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार इलाके में सुबह 9 बजे पीएम2.5 का स्तर ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया, जो 248 था और पीएम10 194 पर पहुंच गया।
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे (टी3) पर पीएम2.5 का स्तर 161 दर्ज किया गया, जिसे ‘खराब’ माना जाता है और पीएम10 का स्तर 148 दर्ज किया गया।
द्वारका सेक्टर 8 में पीएम 2.5 का स्तर 236 पर देखा गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।
–आईएएनएस
एसएचके/सीबीटी