नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के दक्षिणपूर्वी जिले में दो व्यक्ति नहर में गिर गए, उनकी बाइक नदी के पास फिसल गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली-गुरुग्राम नहर में उनका पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
पुलिस के अनुसार, रविवार-सोमवार की दरमियानी रात बदरपुर थाने में दो लोगों के नहर में डूबने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) राजेश देव ने कहा, मौके पर बाइक बदरपुर में मोलरबंद एक्सटेंशन के अटल पार्क के सामने दिल्ली-गुरुग्राम नहर के किनारे पर दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली।
डीसीपी ने कहा, प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दो बाइक सवार व्यक्ति, जिनकी पहचान राहुल (32) और हेमेंद्र सिंह (30) के रूप में हुई है, दोनों मोलरबंद एक्सटेंशन के निवासी हैं। वे मोलरबंद की ओर से अटल पार्क की ओर आए थे, इस दौरान उनकी बाइक फिसल गई और वे दोनों नहर में गिर गए। राहगीरों ने उन्हें देखा और उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।
अधिकारी ने कहा, क्राइम टीम, फायर ब्रिगेड, आपदा प्रबंधन टीम, एम्बुलेंस और गोताखोरों आदि को मौके पर बुलाया गया। आज सुबह तक दोनों का पता नहीं चल सका।
डीसीपी ने कहा, फिलहाल एक दमकल, ईआरवी, आपदा प्रबंधन के पांच गोताखोरों, एक एम्बुलेंस और पर्याप्त स्टाफ के साथ एसएचओ मौके पर मौजूद हैं और तलाशी अभियान जारी है।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी