नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड सरकार के मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को महरौली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यहां पर उत्तराखंड समाज के लोगों से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गजेंद्र यादव को वोट देने की अपील की।
सतपाल महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार जब दिल्ली में होगी तो विकास के कार्यों में और तेजी आएगी, जैसे उत्तराखंड में काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में यहां भी भाजपा की सरकार बननी चाहिए। मैं यहां गजेंद्र यादव के समर्थन में आया हूं और महरौली की जनता से उन्हें जिताने की अपील करता हूं।
केंद्रीय बजट को लेकर उन्होंने कहा कि देशवासियों को इस बजट से फायदा मिलेगा और भारतीय जनता पार्टी सबके हितों की बात करती है, जो इस बजट में दिखाई देता है। इसलिए सबको ध्यान में रखते हुए बजट को पेश किया गया है।
वहीं, भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने कहा कि सतपाल महाराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए हमें जिताने की अपील की हैं। हमें उम्मीद है कि महरौली विधानसभा क्षेत्र की जनता का हमें समर्थन मिलेगा।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के द्वारका में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली ने ठान लिया है कि “आप-दा” वालों को भगाना है, भाजपा की सरकार बनाना है। पीएम ने कहा कि दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजुल कर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो। हमें मिलकर दिल्ली को “लूट और झूठ की आप-दा” से मुक्त कराना है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को चुनाव होगा और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी।
–आईएएनएस
एकेएस/सीबीटी