नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बुधवार को 208 मीटर को पार कर गया, जो खतरे के स्तर से तीन मीटर ऊपर है, जिससे रिंग रोड का एक हिस्सा जलमग्न हो गया है।
पुराने रेलवे ब्रिज पर जलस्तर 208.05 मीटर दर्ज किया गया।
केंद्रीय जल आयोग ने बुधवार रात तक नदी के जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि की भविष्यवाणी की थी, लेकिन यह अपेक्षित समय से पहले ही उस स्तर को पार कर गया। इसमें सुझाव दिया गया था कि 13 जुलाई की सुबह तक जलस्तर बढ़कर 207.90 मीटर हो जाएगा, लेकिन स्तर पहले ही 208 मीटर से अधिक हो चुका है।
मठ फ्लाईओवर के माध्यम से चंदगी राम अखाड़े को शाहदरा से जोड़ने वाले फ्लाईओवर पर यमुना का पानी भर गया है और प्रशासन पानी को रिंग रोड तक पहुंचने से रोकने के लिए रेत की बोरियों का इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन अब रिंग रोड पर अखाड़े के पास यमुना का पानी देखा जा सकता है।
दिल्ली सरकार ने कहा है कि उसने अपने राहत शिविरों में 2,700 तंबू लगाए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना, दोनों ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों या राहत शिविरों में जाने का आग्रह किया है।
–आईएएनएस
एसजीके