नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को दिल्ली में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर भ्रष्टाचार मिटाने का वादा करने वाला आदमी ही आज पूरी तरह से भ्रष्टाचार और घोटालों में डूबा हुआ है। भजन लाल शर्मा ने पश्चिम दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार कमलजीत सिंह सहरावत के समर्थन में गांव नाना खेड़ी चौक में रोड शो किया और दक्षिण दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
राजस्थान के सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विकास और तरक्की के लिए लगातार काम किया है। लेकिन, कांग्रेस ने देश में 60 वर्षों तक शासन करने के बाद भी देश को भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण में पूरी तरह से डूबाकर देश को बर्बाद करने का काम किया है। लोगों को 2014 से 2024 के बीच मोदी सरकार द्वारा किए गए कामकाज के आधार पर भाजपा को वोट देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि दस वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से आज पांचवें स्थान पर आ गई है। तीसरी बार मोदी सरकार बनने के दो साल के भीतर भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे नंबर पर आ जाएगी। दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाकर, गरीब कल्याण योजना और मुफ्त राशन देने सहित कई अनगिनत कदम उठाते हुए पीएम मोदी ने देश की जनता के हित में लगातार काम किया है। लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका एक-एक वोट सीधे प्रधानमंत्री मोदी को जाए।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम