जबलपुर. भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से एमएलबी स्कूल के खेल मैदान में आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय स्तर के दिव्य कला मेला में सिर्फ दिव्यांगजनों की हस्तशिल्प कला के लिए ही नहीं अपितु जायकेदार व्यंजनों के क्षेत्र में भी अपनी एक अलग पहचान बना रहा है. मेले में देश के अलग-अलग राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से आए दिव्यांग उद्यमियों के स्टॉल तो आकर्षण का केंद्र हैं. इसके साथ ही स्थानीय श्रवण बाधित दिव्यांग उद्यमियों द्वारा लगाये गये व्यंजनों के स्टॉल भी दिव्यकला मेला की विशेषताओं में एक है.
दिव्य कला मेला में जबलपुर के रानीताल में श्रवण बाधित दिव्यांगजनों द्वारा संचालित पोहा शेड्स का भी स्टॉल लगाया गया है. यह स्टॉल दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनने की सोच को नई दिशा प्रदान कर रहा है. तरह-तरह के व्यंजनों की खुशबू मेले में आ रहे लोगों को इस स्टॉल की ओर आकर्षित कर रही है. इन व्यंजनों को श्रवण बाधित दिव्यांग जनों द्वारा ही तैयार किया जाता है और परोसा भी जाता है. स्टॉल पर जायकेदार व्यंजनों का लुत्फ उठाने आये लोगों से ये सांकेतिक भाषा में ही बातचीत करते हैं.
पोहा बना पहली पसंद
स्टॉल पर मौजूद अक्षय सोनी ने बताया कि श्रवण बाधित दिव्यांगजनों द्वारा तैयार व्यंजनों के जबलपुर शहर के कई लोग मुरीद बन चुके हैं. रानीताल स्थित पोहा शेड्स पर रोजाना आने वाले लोग सांकेतिक भाषा को समझने भी लगे हैं और स्टॉल संचालित कर रहे श्रवण बाधितों से सांकेतिक भाषा में ही बात भी करने लगे हैं.
अक्षय ने बताया कि स्टॉल का विशेष ट्रेडिशनल पोहा लोगों की पहली पसंद है. जिसे मात्र 20 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही क्रिस्पी ऑनियन पोहा एवं पनीर पोहा भी संस्कारधानी के लोगों को नये प्रकार का स्वाद मुहैया करा रहा है. इनके अलावा स्टॉल में पनीर टिक्का, छोले कुलछे, बनारसी आटा कचौडी, पानी पूरी एवं चाय भी रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है.
27 अक्टूबर तक रहेगा मेला
दिव्यांग जनों द्वारा तैयार उत्पादों एवं शिल्प कौशल के प्रदर्शन के लिए 17 से 27 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे ग्यारह दिवसीय दिव्यकला मेला में दिव्यांगजनों द्वारा रोज शाम आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी रही हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में गुरुवार को सागर के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार रानू बुंदेला द्वारा लोकगीतों की संगीतमयी प्रस्तुति विशेष रही. साथ ही स्थानीय दिव्यांगजनों ने भी मेला के इस प्रतिष्ठित मंच में अपने हुनर का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों एवं श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आज विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी, नि:शक्तजन आयुक्त मध्यप्रदेश श्री संदीप रजक एवं नगर निगम के पूर्व कमिश्नर श्री वेद प्रकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कला प्रेमी उपस्थित रहे. दिव्यकला मेला में लॉफ्टर इंडिया फेम अभय शर्मा की प्रस्तुति कल शुक्रवार को सांस्कृतिक संध्या में मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी.