जबलपुर. माढोताल थानान्तर्गत अज्ञात चोर ने दुकान की शटर का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. इसके बाद अलमारी में रखे जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसके संबंध में पतासाजी प्रारंभ की दी है.
माढोताल थाना से प्रापत जाकनारी के अनुसार लेखराम कुशवाहा उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम सूखा मेन रोड़ तालाब के आगे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि स्वयं के घर में सृष्टि रेस्टोरेंट के नाम से होटल चलाता है. वह अपने परिवार सहित ससुराल मे गंगा पूजन में षामिल होने घर में ताला लगाकर गया था. आज सुवह पड़ौसी धनीराम पटेल ने फोन कर बताया कि तुम्हारी शटर टूटी हुयी है.
वह सुबह लगभग 11 बजे घर आया देखा दुकान का शटर टूटा था अंदर जाकर घर में रखी आलमारी को चैक करने पर सोने चांदी के जेबर तथा नगदी नहीं थे सामान बिखरा पड़ा था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है. रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.