तेल अवीव, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) के प्रवक्ता रियल एडमिरल डेनियल हगारी ने सोमवार को कहा कि दुनिया को 7 अक्टूबर को हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजराइली बंधकों को छुड़ाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बंधकों को हमास के कब्जे से छुड़ाना अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं और संगठनों की जिम्मेदारी है।
शुक्रवार को आईडीएफ ने गाजा पट्टी के अंदर अपना जमीनी आक्रमण शुरू किया, जिसकी दुनिया भर में व्यापक आलोचना हुई।
आईडीएफ ने दावा किया है कि गाजा पट्टी के अंदर हमले शुरू होने के बाद से उसने हमास के कई कार्यकर्ताओं को मार डाला है।
–आईएएनएस
एसजीके