मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता भाई जगताप ने समान नागरिक संहिता, फिल्म स्टार सैफ अली खान, पद्म पुरस्कार के ऐलान समेत अन्य मुद्दों पर न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि संविधान के दायरे में रहकर कानून बनाया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता भाई जगताप ने उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने पर कहा, “एक बात साफ है, संविधान के दायरे से बाहर कुछ भी नहीं होना चाहिए। हम शुरू से ही यह कहते आ रहे हैं। देश के लिए उठाए गए किसी भी कानून या कदम पर चर्चा होनी चाहिए और संसद इसी के लिए है। किसानों के लिए तीन कानून जिनके बारे में चर्चा नहीं की गई और इसे लागू कर दिया गया। इसे लोकतंत्र नहीं कहते हैं। यूसीसी को लेकर पहले देश की संसद में चर्चा होनी चाहिए।
सैफ अली खान मामले पर हो रही जांच पर उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस से की जाती है। लगता है कि इस मामले में डुप्लीकेट आरोपी देने का काम किया जा रहा है। हालांकि, अभी जांच चल रही है। लेकिन, इससे महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस की छवि पर सवाल खड़ा हो रहा है। महाराष्ट्र में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर हम राज्य सरकार को घेरेंगे।”
पद्म पुरस्कार के ऐलान पर उन्होंने कहा, “पद्म पुरस्कार देश का सबसे बड़ा पुरस्कार है। लेकिन, साल 2014 के बाद से आज तक जितने भी पद्म पुरस्कार दिए गए, उन्हें देखकर आश्चर्य होता है। राम मंदिर का मुहूर्त निकाला तो इसके लिए किसी को पद्म पुरस्कार मिलता है, तो यह मजाक नहीं है तो क्या है।”
राहुल गांधी को बेईमान और खुद को केजरीवाल इमानदार बता रहे हैं, इसे लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, “जब चुनाव आते हैं तो आरोप-प्रत्यारोप होते हैं। केजरीवाल की पार्टी आंदोलन से निकली है। भ्रष्टाचार के खिलाफ इस पार्टी की नींव थी। लेकिन, आज भ्रष्टाचार में खुद केजरीवाल और उनके मंत्री जेल गए। देश की जनता सब कुछ जानती है। राहुल गांधी को इस प्रकार के आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।”
26/11 दोषी तहव्वुर राणा को भारत लाने पर कांग्रेस नेता ने कहा, “देश के संविधान के तहत उसे पर मुकदमा चला कर सजा देनी चाहिए। यह सिर्फ तहव्वुर राणा की बात नहीं है, बल्कि जो लोग भी फरार चल रहे हैं, उन्हें भारत लाकर सजा दी जानी चाहिए।”
कांग्रेस नेता हुसैन दलवई द्वारा महाकुंभ पर दिए विवादित बयान पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा, “यह उनकी निजी राय है। मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा। लेकिन जो लोग महाकुंभ में गए हैं, वे वहां की व्यवस्था के बारे में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बता रहे हैं। सरकार द्वारा जिस तरह से महाकुंभ की व्यवस्था के बारे में बताया जा रहा है, वैसा नहीं है।”
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा बीएमसी चुनाव अकेले लड़ने के बयान पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा, “यह एक अलग बात है कि वे सक्षम हैं या नहीं, यह एक अलग कहानी है। जब स्थानीय निकाय चुनावों की बात आती है, जब हमारी सरकार सत्ता में थी, हम कुछ क्षेत्रों में एक साथ थे और अन्य में अलग थे। अब वे जो कह रहे हैं, वह उनकी पार्टी का मामला है।”
–आईएएनएस
डीकेएम/केआर