देहरादून, 13 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड में इन दिनों मानसून पूरी तरह सक्रिय है। पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो 16 जुलाई तक राज्य के अधिकांश जनपदों में बारिश का दौर जारी रहेगा। जिसको लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 13 और 14 जुलाई को प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश, वहीं कुछ स्थानों में आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है। मौसम की चेतावनी को देखते हुए गुरुवार को भी नैनीताल, उधम सिंह नगर, चमोली, देहरादून, पौड़ी जनपदों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
भारत मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक के मुताबिक 13 जुलाई को जनपद गढ़वाल में कहीं-कहीं भारी बरसात तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में अधिकतर विद्यालयों के मार्गों सड़कों एवं नदी नालों में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन हो रखा है। जिस कारण उनके द्वारा दिनांक 13-7-23 को जनपद अंतर्गत विद्यालयों में अवकाश घोषित किए जाने हेतु अनुरोध किया गया है। जिस को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी, अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान ने आपदा न्यूनीकरण हेतु मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी को मद्देनजर रखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी के द्वारा प्रस्तुत आख्या के क्रम में छात्र छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए 13 जुलाई दिन बृहस्पतिवार को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाएं एवं आंगनवाड़ी केंद्र में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। जिसके आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राज्य में 449 सड़कें बंद हैं और चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है। उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पहाड़ों पर हुई बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर उफान पर चल रहा है। गंगा और अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। लिहाजा, मैदानी क्षेत्र में कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। अब तक राज्य में 449 सड़कें बंद हैं। पिछले 24 घंटे में बारिश लगातार हो रही है। आपदा की वजह से 2 लोगों की मौत हुई है। एक लापता है। जबकि, राज्य में रेल यातायात भी बाधित हुआ है।
–आईएएनएस
स्मिता/एबीएम