जबलपुर. गढ़ा पुलिस ने शारदा मंदिर पानी की टंकी के पास से दो गांजा तस्करों को दबोचा है. गांजा तस्कर, जिनके पास से पुलिस ने पांच किलो 842 ग्राम गांजा कीमती एक लाख सोलह हजार रुपये का बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गांजे के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है.
गढ़ा टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि शारदा मंदिर पानी की टंकी के पास दो युवक खड़े है, जो कि थोक में चायना चाकू लिये हुए है. जिस पर पुलिस ने तत्काल ही घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा.
जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम सुरेश कुमार स्वामी उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम पदमपुर थाना आमगांव जिला गोंदिया महाराष्ट्र वर्तमान पता शारदा चौक थाना गढ़ा एवं राजेन्द्र बाथरे उम्र 50 वर्ष निवासी बेदीनगर राम मंदिर के पीछे गढ़ा बताये.
जिनके पास से मिले बैगों से पुलिस ने पांच किलो 842 ग्राम गांजा कीमती एक लाख सोलह हजार रुपये का बरामद किया. पुलिस ने गांजा जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गांजे के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है.