जबलपुर. भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने दो ज्वेलरी शॉप पर धावा बोल दिया. चोरों ने एक दुकान से सोना-चांदी चोरी कर, दूसरी दुकान से चोर खाली हाथ लौटे. जानकारी के मुताबिक भेड़ाघाट चौराहे पर पायल ज्वेलर्स और दिव्या ज्वेलर्स नाम से दो दुकानें संचालित होती हैं.
दोनों के संचालक रात को निर्धारित समय पर दुकान बंद करके गए. रात करीब 3 बजे एक संचालक को किसी ने फोन कर शटर खुला होने की जानकारी दी. आनन-फानन में दोनों दुकानों के मालिक मौके पर पहुंचे तो एक दुकान से तीन किलो चांदी और 40 ग्राम सोना गायब था तो दूसरी दुकान का सिर्फ सामान अस्त-व्यस्त था.